संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक,इन विशेष योजनाओं की मंत्री ने की समीक्षा

minister meeting:राजस्थान के संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को उच्च शिक्षा…

meeting at luni sabhagar 6 | Sach Bedhadak

minister meeting:राजस्थान के संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग,शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक ही ध्येय है कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य संपादित करें।

शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें-संसदीय कार्य मंत्री

पटेल ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर विद्यालय एवं छात्रों के हित में करें।उन्होंने कहा संस्था प्रधान विद्यालय को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष प्रयास करें।

जोधपुर को बनाना है शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला

पटेल ने कहा कि हमें मिलकर जोधपुर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना है। उन्होंने एसडीएमसी एवं एसएमसी की बैठक नियमित रूप से करने एवं दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय में अवसंरचना विकास करवाने के लिए निर्देशित किया।

महाविद्यालयों में सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश

संसदीय कार्य मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्यों को बजट घोषणा में स्वीकृत नवीन महाविद्यालयों का अस्थाई भवन में संचालन करने,सभी महाविद्यालयों के भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं पालन करने के निर्देश दिए। पटेल ने महाविद्यालय में अवसंरचना विकास एवं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग फ़ैकल्टी की आवश्यकता के प्रस्ताव बनाकर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की बजट घोषणा में नवीन महाविद्यालयों के अस्थाई संचालन,भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा गई।साथ ही विभाग की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना,कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई।

समग्र शिक्षा अभियान की हुई व्यापक समीक्षा

संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गत शैक्षणिक सत्र में जोधपुर जिले से भवन निर्माण संबंधी 2700 प्रस्ताव भिजवाए गए जिसमें केवल 154 प्रस्ताव स्वीकृत हुए। उन्होंने समसा के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों को यू डायस कोड एवं रिपोर्ट में सही जानकारी भरकर इस शैक्षणिक सत्र के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।