Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे बढ़ने लगी सर्दी, आगामी तीन दिन मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. ऐसे में पारा गिरने लगा है और प्रदेश में सुबह-शाम की ठंड महसूस होने…

3365118 rajasthan weather update | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. ऐसे में पारा गिरने लगा है और प्रदेश में सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगी है. पिछले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान लगभग 3 डिग्री तक गिर गया है. जिसकी वजह से हल्की गर्मी महसूस हो रही हैं.

आगामी तीन दिन मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में जानिए राज्य में 29, 30 और 31 अक्टूबर को मौसम कैसे रहने वाला है. इन तीनों ही दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जिसकी वजह से हल्की गर्मी महसूस होगी.

14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम

राजस्थान के 14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम हो गया. इसी प्रकार दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंच. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है. जयपुर में सर्दी बढ़ने लगी है. सुबह और देर रात सर्द हवाएं चल रही हैं. तापमान भी धीरे-धीरे कम होने लगा है. जयपुर में पिछले दिन अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है.

दिन में गर्मी, तो रात में पड़ रही सर्दी

दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास होता है, जबकि रात के समय हल्की सर्दी का अहसास होता है. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल किसी भी स्थान पर बादल छाने और मौसम बिगड़ने की संभावना नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि दीपावली के त्योहार पर हल्की सर्दी का असर बना रहेगा.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.