CLAT Result 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2025) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया. इस परीक्षा में पूरे राजस्थान में कुल 5179 में से 5009 स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. जिनमें राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स ने देश भर के टॉप-50 में जगह बनाई है. क्लैट रिजल्ट में राजस्थान के छात्रों ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया गया है. इनमें से 6 स्टूडेंट जयपुर हैं और एक स्टूडेंट जोधपुर का है. जयपुर के रेहान खान ने राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है, और ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल की है. क्लैट के माध्यम से देश की 26 को यूनिवर्सिटीज में प्रवेश होगा.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
रेहान का कहना है कि इस साल पेपर थोड़ा आसान था , तो कट ऑफ ज्यादा जाने की पूरी उम्मीद थी. उसी हिसाब से तैयारी भी की थी. उसने बताया कि वह सोशल मीडिया से पूरी तरीके से दूर रहे. लेकिन, पढ़ने के लिए गूगल का सहारा भी लेता था. रेहान ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे परिवार और गुरुजनों की बड़ी भूमिका रही है.
पूजा रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
परिणाम के अनुसार परीक्षा में जयपुर के रेहान राजस्थान में पहले स्थान पर, पूजा रावत ने दूसरी, निखिल देवनानी ने तीसरी, मोक्ष सिंह ने चौथी, श्रेया अग्रवाल ने पांचवीं और राघव जैन ने सातवीं रैंक हासिल की है.