Weather Update: मूसलाधार बारिश होने के बाद अब राजस्थान में कमजोर पड़ता मानसून, IMD ने कुछ क्षेत्रों में जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में मानसून लगातार एक्टिव होता जा रहा है एक के बाद एक मानसून राजस्थान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ जैसे हालात बना…

images 30 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में मानसून लगातार एक्टिव होता जा रहा है एक के बाद एक मानसून राजस्थान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ जैसे हालात बना रहे हैं. राजस्थान के सीमा से सटे जिले जैसलमेर, बाड़मेर में भी धोरों के रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं इसके बाद लगातार प्रशासन भी एक्टिव मोड में है राजस्थान के अधिकांश जिलों में 60-70 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें जयपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. साथ मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है तो वहीं जनता से सुरक्षित जगह पर रहने की अपील की गई और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

60-70 फीसदी से ज्यादा बारिश की गई दर्ज

राजस्थान में लगातार बारिश होने के बाद दो दर्जन से ज्यादा जिलों में 60 से 70 फ़ीसदी बारिश दर्ज की गई जिनमें अजमेर, अलवर, अनूपगढ़, ब्यावर, बीकानेर, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगानगर, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली, केकड़ी, खैरथल-तिजारा, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटपूतली-बहारोड़, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बूंदी और चूरू शामिल हैं.अगर अब तक के आंकड़ों की बात करें तो 1 जून से 9 सितंबर तक राज्य में औसत बारिश 402.5MM है, जबकि इस सीजन में अब तक 635.7MM बारिश हो चुकी है. I

MD के अनुसार 12 सितंबर से होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्वी इलाकों में 12 सितंबर से मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी है तो वही कोटा, उदयपुर संभाग में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है राजस्थान की कुछ भागों में बंगाल की खाड़ी से बने मानसून के प्रभाव से कुछ भागों में आगामी 4 से 5 दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.