सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर आई है। बता दें कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए एचआर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती में रुचि रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2023 से शुरू हो गई है, जो कि 30 मई 2023 तक चलेगी।
उम्मीदवार को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती को लेकर योग्यता, पद की जानकारी और आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2023
आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि- 30 मई 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 300 रूपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी वर्ग के केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
PGCIL कनिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षु (HR) अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 30 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु तय नही की गई है। लेकिन अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इसके अलावा PGCIL जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (HR) भर्ती नियमों के अनुसार आयुसीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
इसी के साथ उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीबीए/बीबीएम/बीबीएस में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि पीजी डिग्री/डिप्लोमा जैसी उच्च शिक्षा योग्यता वाले उम्मीदवारों को इस पद के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
भर्ती की जानकारी
कुल पद- 48
भर्ती का नाम- PGCIL जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (HR) पात्रता
पद का नाम- जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (एचआर)
(Also Read- BPSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 4 जून से पहले करना होगा आवेदन)