UPSC NDA II Examination 2023: आर्मी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपीएससी ने इसके लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी एनडीए एनए द्वितीय II परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार इस यूपीएससी एनडीए II भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक है और योग्य हैं, वे 06 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 17 मई 2023 से शुरू हुई है। इस भर्ती से जुड़ी पदों की जानकारी, योग्यता और आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है। अधिक जानकारी के लिए केंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 6 जून 2023 शाम 6 बजे तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 6 जून 2023
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि- 7 से 13 जून 2023
परीक्षा की तिथि- 3 सितंबर 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये देने होंगे। जबकि एससी और एसटी वर्ग के केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं केंडिडेट को परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ऑफलाइन शुल्क ई चालान के माध्यम से करना होगा।
एनडीएस II की योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी के साथ एयरफोर्स और नेवल विंग के लिए फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के साथ 10+2 परीक्षा पास होना जरूरी है। 12वीं की पढ़ाई कर रहे युवा भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में ऐसे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2005 पहले न हो। वहीं उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। एनडीए II परीक्षा अधिसूचना 2023 भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पदों का विवरण
यूपीएससी एनडीए II परीक्षा 2023 में कुल पदों की संख्या- 395
सेना में- 208
नेवी में- 42
एयरफोर्स में- 120
नौसेना अकादमी में- 25