जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर के वर्ष 2023 बैच के स्टूडेंट्स को अधिकतम 42 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया अभी चल रही है। गत वर्ष यूईएम का अधिकतम पैकेज 72 लाख रुपए तक गया था। कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चटर्जी ने बताया कि यूईएम सभी पात्र छात्रों को परिणाम आधारित शिक्षा और प्लेसमेंट प्रदान करने में एक ग्लाेबल लीडर के रूप में उभरा है। अनुसंधान, प्रकाशन, नवाचार और उद्यमिता के लिए समर्थन, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम व देश भर के छात्रों के मजबूत संकाय आधार ने यूईएम इस क्षेत्र में लीडर बना दिया है। उद्योगों के साथ निरंतर संपर्क यूईएम को पाठ्यक्रम में नवीनतम उभरते विषयों को शामिल करने में सक्षम बनाता है, ताकि जब छात्र उत्तीर्ण हों तो वे उद्योग के लिए तैयार हों।
यह खबर भी पढ़ें:-रावत एजुकेशनल ग्रुप को एक्सीलेंस इन इनोवेशन अवार्ड… शिक्षा के क्षेत्र में है विशेष योगदान
11 साल में ही मिलीं बड़ी उपलब्धियां
प्रो. चटर्जी ने बताया कि यूईएम एक शोध उन्मुख संस्थान है और इसके छात्र व शिक्षक पेटेंट लेखन, शोध लेख प्रकाशन एवं पुस्तक प्रकाशन के रूप में काफी शोध प्रकाशन कर रहे हैं। वे न्यूयॉर्क, लास वेगास, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और यूके जैसे देशों में आईईएम-यूईएम समूह की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भी लगातार भाग ले रहे हैं। यूईएम NAAC, AICTE और ISO से सर्टिफाइड होने के साथ ही एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज यूके और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज फ्रांस का सदस्य है जिसका सीधा फायदा यहां के स्टूडेंट्स को मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर के पार्थ ने हासिल की AIR-10, पुरू की 58वीं रैंक, NEET टॉप-100 में जयपुर के 4 होनहार
11 साल की छोटी अवधि में यूईएम जयपुर अब कैम्ब्रिज अंग्रेजी मूल्यांकन परीक्षा के लिए एक अधिकृत परीक्षा केंद्र है व भारत ब्लॉकचैन एलायंस की ओर से ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के लिए उत्कृष्टता केंद्र, साइबर सुरक्षा व सिस्को नेटवर्क के लिए पैलोआल्टो नेटवर्क के लिए अधिकृत शैक्षणिक भागीदार है। इंडस्ट्री एके डेमिया इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत यूईएम के 600 से अधिक शीर्ष उद्योगों और कंपनियों के साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट टाई-अप हुए है।