Third Grade Teacher Result: राजस्थान की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा का थर्ड ग्रेड टीचर के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती में कुल 48 हजार पदों पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। वहीं भर्ती में करीब 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा दो चरणों में पूरी हुई थी। इसके दूसरे चरण की परीक्षा 24 फरवरी से एक मार्च से आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद आंसर की जारी की गई थी, लेकिन अब अभ्यर्थियों को मैन रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि लाखों कैंडिडेट का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
रीट भर्ती 2023 का रिजल्ट इस माह में कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को राजस्थान चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home&lang=Hindi पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है। अभ्यर्थी समय-समय पर वेबसाइट चैक करते रहें, कभी भी थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का रिजल्ट आ सकता है। बता दें कि इस रिजल्ट के आधार पर दोगुने कैंडिडेट को पास किया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
बोर्ड ने पूरी की तैयारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें कि यह परीक्षा 24 फरवरी से 11 मार्च के बीच अलग-अलग चरणों में हुई थी। जिसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति 90 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद 18 मार्च को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की जारी की गई थी। फिलहाल रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि इस भर्ती में कुल 1 लाख अभ्यर्थियों का चयन होगा, जिनका मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चैक
रीट का परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
रिजल्ट जारी हो जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर रीट रिजल्ट-2023 विकल्प आएगा।
इस बटन पर क्लिक करने के बाद परीक्षा से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद सबमिट करते ही रिजल्ट सामने आजाएगा।
अभ्यर्थी स्क्रीन शॉट लेकर या डाउनलोड कर रिजल्ट सेव कर सकते हैं।