जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने राजस्थान समेत देशभर में 107 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
पद का नाम व पदों की संख्या…
कंट्रोल रूम ऑपरेटर : 89 कुल पद।
आर्मरर्स : 18 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता…
आर्मरर्स के पदों के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास या 12वीं के समान आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट जरूरी होना जरूरी है। टेक्निकल क्वालिफिकेशन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स आदि के लिए अलग-अलग होगी।
कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए उम्मीदवारों को 50% मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना जरूरी। किसी भी विषय में ग्रेजुएट होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- SBI में युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, बस रिटन टेस्ट देकर होगा सिलेक्शन…इतनी मिलेगी सैलरी
चयन प्रक्रिया…
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा…
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 48 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC ने निकाली 533 पदों पर भर्ती, 5 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन, देखें
वेतन…
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 17,900 रुपए से लेकर 47,900 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन…
सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड अपने पास रख लें।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर क्लिक करें।