RPSC में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार होगा सिलेक्शन, 5 अक्टबूर तक करें आवेदन

अगर आप राजस्थान से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि राजस्थान लोग सेवा आयोग (RPSC) ने 530 रिक्त पदों को भरने के लिए आवदेन मांगे हैं।

RPSC Recruitment 2023 | Sach Bedhadak

अगर आप राजस्थान से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि राजस्थान लोग सेवा आयोग (RPSC) ने 530 रिक्त पदों को भरने के लिए आवदेन मांगे हैं। जिसके तहत लाइब्रेरियन, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर (PTI) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में 40 साल की उम्र तक उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके तहत लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पद शामिल हैं।

सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 39 लाख 100 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली दूसरी मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएगी।

उम्र

भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र में उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन लिखित एग्जाम और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि, फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI में युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, बस रिटन टेस्ट देकर होगा सिलेक्शन…इतनी मिलेगी सैलरी

आवेदन शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ावर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाए।
-इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
-फिर आपको Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
-इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
-फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
-आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
-अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है। जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *