जयपुर। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा REET लेवल-2 गणित और विज्ञान विषय का परिणाम बुधवार को कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया। बोर्ड ने विज्ञान और गणित के 7435 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों का चयन किया है। दस्तावेज सत्यापन के बाद 6322 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी और 1113 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति अगस्त तक मिलने की संभावना है। लेवल2 के शेष 6 विषयों का रिजल्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें:-सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 335 सीट्स के लिए आए 1.30 लाख आवेदन
EMRS में 38,480 पदों वैकेंसी डिटेल्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू
जयपुर। केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री और ट्राइबल अफेयर्स के तहत आने वाले एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल्स (EMRS) में 38480 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती परीक्षा करवाने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत EMRS में टीचिंग और नॉन- टीचिंग पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। सलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। एनटीए इसके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित करेगा।
यह खबर भी पढ़ें:-टैक्नोलॉजी: कॅरियर चुनने का हर कन्फ्यूजन मिटा रहे साइकोमेट्रिक टेस्ट
वैकेंसी डिटेल
प्रिंसिपल 740 पद
वाइस प्रिंसिपल 740 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर 8140 पद
कं प्यूटरसाइंस टीचर 740 पद
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर 8880 पद
आर्टटीचर 740 पद
म्यूजिक टीचर 740 पद
पीटीआई 1480 पद
लाइब्रेरियन 740 पद
स्टाफ नर्स 740 पद
हॉस्टल वार्डन 1480 पद
एकाउंटेंट 740 पद
कैटरिंग असिस्टेंट 740 पद
चौकीदार 1480 पद
कुक 740 पद
काउंसलर 740 पद
चालक 740 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर 740 पद
गार्डनर 740 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 1480 पद
लैब अटेंडेंट 740 पद
मैस हेल्पर 1480 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक 740 पद
स्वीपर 2220 पद