जयपुर। राज्य सरकार ने एक साथ 13 हजार 184 पदों पर नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू होंगे। साल 2018 यानी 5 साल के लंबे इंतजार के बाद राज्य में अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। स्वायत्त शासन विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार इसमें आवेदन करने आवेदक को 1 साल का सफाई कार्य का अनुभव होना जरूरी है। इसके लिए किसी भी ठेकेदार या प्लेसमेंट एजेंसी का अनुभव प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है। भर्ती में राज्य के ही नागरिक को प्राथमिकता मिलेगी। आवेदनकर्ता का जनाधार कार्ड अनिवार्यकिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-30 लाख से ज्यादा को लाभ दिला चुका हक दर्शक, अनूठी सोच, जो आज बन गई बड़ा बिजनेस
आयु सीमा
राजस्थान में सफाई कर्मचारी बनने के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
क्वालीफिकेशन
सफाई कर्मचारी बनने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। उम्मीदवारों को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम करने का एक साल का अनुभव होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती इंटरव्यू के जरिए होगी। चयन समिति ने यदि जरूरी समझा तो सफाई कार्य जैसे कि रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य भी करा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-NEET 2023: नीट यूजी का रिजल्ट इसी हफ्ते, नीट रिजल्ट 2023 की संभावित तिथि और लेटेस्ट अपडेट
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग- 600 रुपए
आरक्षित वर्ग-400 रुपए
दिव्यांग-400 रुपए
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isg.urban.rajasthan.gov पर जाकर कर ऑनलाइन आवेदन करें।