बजरंग लाल बुनकर, जयपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही युवा मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने नौकरी के लिए भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। पिछले एक महीने में बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। हाल ही में रेलवे ने भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। इसमें सहायक लोको पायलट से लेकर अन्य पदों की भर्तियां शामिल है। सरकारी बैंकों व बीमा कंपनियों ने भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उधर दिल्ली सरकार ने अपने यहां टीचर्स से लेकर लिपिक लेवल की सैकडों भर्तियां निकाली है। प्रदेश में आरपीएससी ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है।
ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर युवा गंभीर होकर तैयारी करेगा निश्चित रूप से सफलता पा सकता है। क्योंकि चुनावों के समय अधिकांश सरकारें भर्तियां निकालकर अपने पक्ष में माहौल बनाती है। इससे बेरोजगारों को फायदा मिलता है। ऐसे में तैयारी करने वाले युवा को मौका भुनाने की आवश्यकता है। वहीं भर्तियां खुलने का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवा भी अपना भविष्य इससे तय कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में सीनियर टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 6 मार्च तक करें अप्लाई, जानें-कितनी मिलेगी सैलरी…
भारतीय रेलवे में इन पदों पर भर्ती
भारतीय रेलवे ने अपने यहां असिस्टेंट लॉको पायलट के लिए 5696 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें 18 से 33 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकें गे। भर्ती के लिए योग्यता दसवीं पास व आईटीअाई के साथ अन्य उच्च तकनीकी शिक्षा रहेगी। ईच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने टेक्नीशियन और एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, पैरा मेडिकल व आईसोलिटेड कै टेगरी व ग्रुप डी कै टेगरी के लिए भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी किया है। कुल मिलाकार साल 2024 में कें द्र सरकार रेलवे के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार देने के मूड में है।
दिल्ली सरकार ने भी निकाली 12785 नौकरियां
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी युवाओं को अपनी तरफ लुभाने के लिए अपने यहां विभिन्न पदों पर करीब 12,785 भर्तियां निकाली है। इनमें टीचर्स, नर्सेज, फार्मासिस्ट, लिपिक, एमटीएस आिद पदों की भर्तियां शामिल है। बेराेजगार युवा इन पदों पर आवेदन कर सरकारी नौकरी में भाग्य आजमा सकते हैं। इसके अलावा बीमा कं पनियां, बैंक व सहित केंद्र सरकार के विभागों में भर्ती जारी है।
यह खबर भी पढ़ें:-RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, 1 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
RPSC-RSSB ने निकाली इन पदों पर भर्ती
वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत विभाग):
347 पद, अंतिम तिथि 6 मार्च
प्रोग्रामर- 216 पद, अंतिम तिथि 1 मार्च
पशु परिचर 5942 पद, अंतिम तिथि
17 फरवरी
प्राध्यापक (संस्कृत विभाग): 52 पद,
अंतिम तिथि 29 फरवरी
सहायक सांख्यिकी अधिकारी: 10
पद, अंतिम तिथि 24 फरवरी
असिस्टेंट प्रोफेसर: 200 पद, अंतिम
तिथि 21 फरवरी
तैयारी करने गांवों से शहर पहुंचे युवा
भर्तियों की तैयारी करने के लिए बेरोजगार युवा गांवों से निकल शहरों में पहुंच चुके हैं। राजधानी के गोपालपुरा बाईपास सहित टोंक फाटक आिद जगहों के कोचिंगों में तैयारी करने वाले युवाओं की खासी चहल-पहल दिख रही है। वहीं हॉस्टलों और पीजी में भी एडमिशन के लिए बेरोजगारों की आवक शुरू हो गई है। शहर में कोचिंग सेंटरों ने युवाओं को तैयारी करने के लिए नए बैचेज शुरू किए हैं। कुल मिलाकर तैयारी के हिसाब से यह अवसर युवाओं के लिए खास है।