राज्य सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संभाग स्तरीय ‘मेगा जॉब फेयर’ 12 व 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर में संभाग के हजारों युवाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद बेरोजगार युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जॉब फेयर के लिए कौशल, रोजगार एवं उद्योग विभाग, रीको एवं अन्य विभागों के सहयोग से देश-प्रदेश की विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं क्यूआर कोड भी जनरेट कर दिए गए हैं। इसके माध्यम से कम्पनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकती है। संभाग के बेरोजगार युवा, विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए अलग से लिंक और क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्मय से युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जॉब फेयर में मोटिवेशनल स्पीकर्स युवाओं की हौसला अफजाही करेंगे। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम राजेंद्र सिंह एवं द्वितीय देविका तोमर ने जॉब फेयर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
सुरक्षा व यातायात व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
जॉब फेयर को लेकर आयोजन स्थल के आस-पास यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे। इसको लेकर भी जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जॉब फेयर में आने वाले वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थान तय किया गया है। जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को मेला स्थल एवं आस-पास क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने से संबंधित निर्देश दिए हैं।
इसी तरह नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आई.टी. विभाग, शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, जलदाय, बिजली, सार्वजनिक निमार्ण, आरएसएलडीसी, एमजीएनएफ, जिला उद्योग केन्द्र, रीको, सांख्यिकी एवं अन्य विभागों को उनसे संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी विभागों की ओर से जॉब फेयर में सेवाएं दी जाएगी।
मेले में तयारियां शुरू
प्रशासन ने जॉब फेयर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए मेला स्थल पर लगने वाली कंपनियों की स्टॉल व अन्य सुविधाओं के लिए स्थान तय किया जा रहा है। जॉब फेयर में शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही युवा अपनी स्कील के अनुसार कंपनियों से सम्पर्क कर सकेंगे।
ऐसे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
बेरोजगार युवा एवं विद्यार्थी जिला प्रशासन के ट्विटर अकाउंट https://twitter.com/Dmajmer एवं फेसबुक अकाउंट https://www. facebook.com/AjmerDM ओपन करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक प्रशासन की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
(Also Read- SSC GD Result 2023: ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट, 15 अप्रैल से शुरू फिजिकल टेस्ट)