IAS Tina Dabi: आईएएस अधिकारी टीना डाबी और आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के घर किलकारी गूंजी है जहां शुक्रवार देर रात टीना ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में एक बार फिर से आईएएस टीना डाबी सुर्खियों में छाई हुई है, इस बार उनका सुर्खियों में छाए रहने की वजह बेहद खास है। बता दे कि 20 अप्रैल 2022 में टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी हुई थी, शादी के दौरान वह बहुत खुश नजर आई थीं। लेकिन अब उनकी खुशी दौगुनी हो गई है क्योंकि टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के घर नन्हीं किलकारी गुंजी है।
टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद पूरा परिवार व उनके प्रशंसक बहुत खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि टीना डाबी के आईएएस बनने के सफर के दौरान की कुछ बातें बताएंगे कि कैसे उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया और युवाओं को वह क्या टिप्स देती हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-IAS टीना डाबी और गावंडे के घर गूंजी किलकारी, पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई देने वालों का लगा तांता
दिल्ली के श्रीराम कॉलेज की ग्रेजुएट हैं टीना
बता दें कि साल 2015 में आयोजित हुई सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में टीना डाबी ने पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी एग्जाम पास किया था। इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर टीना डाबी देशभर की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई थीं। टीना डाबी ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट की है। वह बचपन से ही आईएएस अफसर बनना चाहती थीं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी थी।
टीना डाबी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस में स्नातक किया था और वह भारतीय राजनीति में बहुत रुचि रखती है। इसके बाद में टीना डाबी ने पॉलिटिकल साइंस को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुना और उनका फैसला सही निकला। बता दें कि कॉलेज के दिनों में टीना राजनीतिक मुद्दों पर भाषण दिया करती थीं। टीना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services) परीक्षा पास की थी।
टीना डाबी की यूपीएससी वालों को सलाह
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को टीना डाबी ने खास सलाह दी है कि अभ्यार्थी को परीक्षा कम्पलीट करने के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल का चार्ट बनाए। जिसका उम्मीदवार को पालन करना बहुत जरूरी है।
वो कहती है कि बड़े टॉपिक्स को सुबह के वक्त पढ़ना चाहिए। जबकि मीडियम टॉपिक के लिए उम्मीदवार 2 घंटे का वक्त रखें। सभी चेप्टर कम्पलीट होने के बाद 2 घंटे का समय रिवीजन के लिए रखें।