CUET PG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाई जाने वाली CUET PG परीक्षा इस साल 5 जून से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 तक होगा। इसको लेकर यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 5 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं।
यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस परीक्षा को लेकर यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रेगुलर एनटीए की वेबसाइट देखने की सलाह दी है।
रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई
बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 मई 2023 कर दिया गया है। वहीं 6 से 8 मई 2023 तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। बता दें कि इस साल सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन देश के 42 विश्वविद्यालयों में किया जाएगा। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय शामिल हैं।
अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण
CUET PG परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां एक पेज खुलेगा जिसपर उम्मीदवार को नाम, ईमेल संबंधी जानकारी देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद केंडिडेट को आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इस तरह फॉर्म सबमिट करने के बाद परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार फॉर्म की एक कॉपी अपने पास भी रख सकते हैं।
(Also Read- IES & ISS Recruitment 2023: जल्द करें अप्लाई, 9 मई आवेदन की आखिरी तारीख)