CBSC 10th और 12th परीक्षा का रि-वैरिफिकेशन प्रोसेस शुरू, 20 मई तक कर सकते हैं आवेदन

जयपुर। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्क्स से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। बोर्ड ने 10th और 12th परीक्षा का…

CBSE 10th and 12th exam re-verification process begins, can apply till May 20

जयपुर। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्क्स से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। बोर्ड ने 10th और 12th परीक्षा का रि-वैरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। रि-वैरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने मंगलवार से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी लेने व रि-इवैल्युएशन (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन भी जल्द ही लिए जाएंगे। 

रि-वैरिफिकेशन के लिए 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन cbse.gov.in और parikshasangam. cbse.gov.in पर किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से 10th और 12th की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही जारी किया गया था जिसमें 12th में 87.33 और 10th में 93.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। 

रि-इवैल्युएशन के लिए आवेदन 5-6 जून को 

सीबीएसई के अनुसार वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के बाद संशय रहने पर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। इसके लिए 31 मई व 1 जून को आवेदन लिए जाएंगे। उत्तर पुस्तिका में हर प्रश्न के जवाब पर मिले अंकों को खुद देखने के बाद रि-इवैल्युएशन भी कराया जा सकता है। इसका आवेदन करने के लिए 5 व 6 जून दो दिन मिलेंगे। जो छात्र उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेंगे, सिर्फ वे ही रि-इवैल्युएशन के लिए आवेदन कर पाएंगे। रि-इवैल्युएशन का परिणाम अंतिम होगा और इसकी समीक्षा के लिए कोई अपील नहीं की जा सकेगी।

वैरिफिकेशन के लिए चुकाने होंगे 500 रुपए

रि-वैरिफिकेशन के लिए शुल्क के रूप में प्रति विषय 500 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद अगर उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेते हैं तो इसका शुल्क 12th के लिए 700 और 10th के लिए 500 रुपए रहेगा। रि-इवैल्युएशन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

cbseresults.nic.in, cbse.gov. in, results.cbse.nic.in, cbse.nic. in या parikshasangam.cbse.gov. in पर जाएं । ‘CBSE Pariksha Sangam’ पर क्लिक करें। यहां स्कूलों के लिए टैब पर क्लिक करें। स्कूल डिजिलॉकर और परिक्षा के बाद की गतिविधियों के लिए टैब पर क्लिक करें। यहां आने वाली विंडो में रि-वैरिफिकेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर दर्ज करें, पूछताछ करें और फीस का भुगतान करें।

(Also Read- PGCIL में ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 मई से पहले करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *