भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश की सेवा करना कई युवाओं का सपना होता है। अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते है तो आप लिए अभी सुनहरा मौका है। दरअसल भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के 212 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के इच्छुक युवा नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।
वैकेंसी डिटेल्स
सेना द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य सेवा/ हाइड्रो कैडर के 56 पदों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के 5 पद, नौसेना वायु संचालन अधिकारी के 15 पदों, पायलट के 25 पद, लॉजिस्टिक्स में 20 पदों , शिक्षा में 12 पद, इंजीनियरिंग (सामान्य सेवा) में 25 पद, इलेक्ट्रिकल (सामान्य सेवा) में 45 पदों और नेवल कंस्ट्रक्टर में 14 पदों पर भर्ती निकली है।
यह भी पढ़ें: 4000 रुपए लगाकर शुरू करें बिजनेस, हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए तक
आवश्यक योग्यता
यदि आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीई,बी.टेक, एम.टेक, सीएसई, आईटी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग, कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग, डेट एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस, आईटी में बीसीए और बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 60% अंक होना आवश्यक है।
आयु सीमा और सैलरी
भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु 18 से 24 वर्ष तक की आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चुने गए उम्मीदवारों को 56 हजार से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक की सैलरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अब UMANG App पर Aadhaar कार्ड से जुड़ी ये चार सर्विस भी घर बैठे ले सकेंगे
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको सबसे पहले नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर अवेलबल ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करें। अब यहां पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए एसएससी ऑफिसर के पद पर अप्लाई के लिए क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करवा दें। अब यहां पर अपनी रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें। इसके बाद आखिर में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
सलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को उनकी डिग्री और उनके मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड कर शॉटलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए उन्हें मेल और SMS भेजा जाएगा। इस्सके बाद उम्मीदवार का फाइनल सलेक्शन किया जाएगा।