हिमाचल प्रदेश के चुनावों में अब एक महीना भी नहीं बचा है। जिसे देखते हुए कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के पर्यवेक्षक बनाए गए सचिन पायलट अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पिछले 3 दिन से वे लगातार चुनावी रैलियां और सभाएं कर रहे हैं और जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं। आज भी सचिन पायलट की दो जनसभाएं हैं। जिला लाहौल और स्पीति में वे सभा करेंगे और जिला मंडी की करसोग विधानसभा क्षेत्र में जनता से पार्टी के लिए समर्थन मांगेगे।
कल भी सचिन पायलट ने शिमला जिले की जुब्बल कोटखाई विधानसभा में रैली की थी। यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के समर्थन में जनता से पार्टी को जिताने की अपील की थी। उन्होंने यहां राजस्थान के मॉडल को लोगों के सामने रखा औऱ वोट मांगे। पायलट ने कहा कि हमारी सरकार जहां भी वहीं पर पुरानी पेंशन लागू किया जाएगा। भाजपा तो पेंशन योजना को लेकर करो या मरो की स्थिति में पड़ गई है।
यानि राजस्थान को लेकर उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए हां तो कर दिया लेकिन अब वे इसे लागू कर नहीं पा रहे हैं क्यों कि वे जानते हैं कि अगर इसे भाजपा के एक भी राज्य में लागू किया तो यूपी में भी लागू करनी पड़ेगी। पायलट ने यहां पर कहा कि मैं यहां कई दिनों से दौरे पर हूं यहां मैंने सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ जबरदस्त असंतोष देखा है। यहां डबल इंजन की सरकार है लेकिन फिर भी विकास के मामले में हिमाचल छोटे से छोटे राज्यों से भी पीछे रह गया है।