वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। पीएम ने वाराणसी में 13 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम ने जनसभा भी की जिसमें उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। दरअसल, कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी ने कहा था कि काशी में युवा नशा कर के रोड पर नाच रहे हैं। अब इस मामले को लेकर पीएम ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादित बयान पर पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा नशेड़ी हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-‘अमूल एक क्रांति…महिलाएं डेयरी क्षेत्र की रीढ़, अमदाबाद में बोले PM Modi, 5 नई योजनाओं का किया उद्धाटन
यह कैसी भाषा है? उन्होंने कहा कि जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब राहुल गांधी अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। पीएम ने कहा कि यूपी के युवा लोग तो विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं। इससे पहले सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ पीएम मोदी कखरियांव पहुंचे। यहां जनसभा के मंच पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी भोजपुरी अंदाज भी सुर्खियों में रहा। मोदी ने कहा, काशी की धरती पर आप लोगों के बीच आने का मौका मिला। भोजपुरी में बोले- जब तक बनारस नाहीं आईया तब तक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहले आप लोग आपन सांसद बनइला।
इन्हें काशी और अयोध्या का नया स्वरूप पसंद नही
पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा कि 6 दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना। पीएम ने आगे कहा कि आजकल तो इनके गुस्से का, इनकी बौखलाहट का एक और से भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा।
पूर्वांचल को मिलेगा लाभ
पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को 13 हजार करोड़ की सौगातें देने का काम किया है। मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने से लेकर कई दूसरी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है। उन विकास कार्य को लेकर पीएम ने बोला कि इन विकास परियोजनाओं में पशुपालन, रोड्स, स्पोर्ट्स स्वास्थ्य, एलपीजी, समेत कई प्रोजेक्ट्स हैं। बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में नौकरी के अवसरों में इससे बढ़ोतरी होगी।
युवाओं से डरते हैं परिवारवादी
पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादी हमेशा युवा टैंलेंट से डरते हैं। उन्हें लगता है कि युवाओं को मौका मिलेगा तो वे आगे बढ़ जाएंगे। उन्हें काशी का नया स्वरूप पसंद नहीं आ रहा। ये परिवारवादी अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी बातें करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-कांग्रेस पर तीखा प्रहार, पीएम बोले-‘एक स्टार्टअप संभाल नहीं पा रहे देश संभालने का सपना देख रहे हैं’
पीएम ने पूरा किया 500 साल का सपना: योगी
करखियांव में सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में काशी को 45 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। नया भारत वैश्विक मंच पर अपने लोगों को सुरक्षा समृद्दि और पहचान दे रहा है। प्रधानमंत्री इस बार काशी तब आए हैं जब उन्होंने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा किया है।