सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मां पाओला माइनो का इटली (Itly) में निधन हो गया। कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी । जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का इटली में बीते 27 अगस्त को निधन हो गया था। कल 30 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) औऱ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले दिनों विदेश के लिए रवाना हुए थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्हें सोनिया गांधी की मां ( Sonia Gandhi Mother Death) की हालत खराब होने की वजह से ही विदेश जाना पड़ा था। खास बात यह है कि सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन 27 अगस्त को ही हो गया था, लेकिन इसकी जानकारी आज जयराम रमेश के ट्वीट के बाद ही मिली।