North East Express Train Accident : नई दिल्ली। बिहार के बक्सर में बीती रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, करीब 100 लोग घायल हो गए है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का असर करीब 50 ट्रेनों पर पड़ा है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी होने के बाद यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। वहीं, करीब 2 दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। भारतीय रेलवे ने गुरुवार सुबह लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है और कौन-कौनसी ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।
देखे-पूरी लिस्ट
रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी और वाराणसी से पटना जाने वाली 15125 जनशताब्दी को रद्द करना पड़ा है। वहीं, पटना डीडीयू रेलमार्ग की 19 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
डायवर्ट ट्रेनों पर 12948 पटना अजीमाबाद स्पेशल को पटना गया डीडीयू के रास्ते चलाई गई, जबकि 12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर, छपरा, वाराणसी प्रयागराज के रास्ते चली। इसके अलावा 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को हाजीपुर, छपरा, प्रयागराज के रास्ते चली।
इन 19 ट्रेनों का मार्ग बदला
वहीं 19 अन्य ट्रेनों में 12149 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12141 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएंगी। 12368 राजधानी एक्सप्रेस, 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 15623 कामाख्या एक्सप्रेस, 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 22466 बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएंगी।
पटना से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी। 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15488 महानंदा एक्सप्रेस ढाका से वापस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन लाया। इस ट्रेन को भी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया होते हुए पटना के लिए रवाना किया। 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस, 15483 महानंदा एक्सप्रेस और 22972 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें:-North East Express Train Accident : 21 डिब्बे बेपटरी, कई खेतों में जा गिरे, 4 की मौत, 100 जख्मी