New Parliament Inauguration : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भव्य एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद भवन में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की कालीन, त्रिपुरा के बांस से बने फर्श और राजस्थान के पत्थरों की नक्काशी भारत की संस्कृति की विविधता को दर्शाती है। इस मौके पर चांदी से निर्मित एवं सोन की परते वाले ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा। नए संसद भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल और भवन का निर्माण करनेवाली कंपनी टाटा के मालिक रतन टाटा के साथ ही कई फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
25 दल होंगे शामिल, 20 का बहिष्कार
केंद्र को 25 राजनीतिक दलों की एक पक्की सूची मिली है, जो इस समारोह में भाग लेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों ने समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है।
ये होगी पूरी टाइमलाइन
-8 बजे सुबह के करीब शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का पहला चरण करीब 9:30 बजे समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के साथ पूजा होगी।
-9 बजे के बाद नेता भवन का निरीक्षण करेंगे।
-9.30 बजे के करीब लोकसभा में सेंगोल स्थापित किया जाएगा। इसमें शंकराचार्य समेत तमिलनाडु के मठ के 20 पंडित मौजूद रहेंगे।
-12 बजे के बाद दूसरा चरण लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान के गायन के साथ शुरू होने की उम्मीद है।
-इसके बाद राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा भाषण दिया जाएगा।
-वे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का लिखित बधाई संदेश पढ़ेंगे। साथ ही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लिखित संदेश भी पढ़ा जाएगा।
-इसके बाद नई संसद के निर्माण की प्रक्रिया, भवन और उसके महत्व के बारे में दो लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
-नई संसद से संबधित यह फिल्म दिखाए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा।
-तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे और संबोधन देंगे।
-समारोह के अंत में लोकसभा महासचिव धन्यवाद प्रस्ताव देंगे।
राज्यसभा में नेता विपक्ष के भाषण का स्लॉट
इस अवसर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के लिए एक स्लॉट भी रखा गया है। हालांकि, विपक्ष के नेता के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है, क्योंकि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के साथ समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है।
888 लोस सदस्यों के बैठने की जगह
नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। बता दें कि पूरा संसद भवन तीन मंजिला है जो 64,500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला है। भवन के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपए आई है।