सेना का विमान ALH ध्रुव जम्मू-कश्मीर के पास किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जल्द ही सेना के अधिकारी वहां पर पहुंच रहे हैं और जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
इससे पहले भी इस विमान के साथ दुर्घटना होते-होते बची थी। बीते 26 मार्च को कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते फोर्स्ड लैंडिंग कराई गई थी। इसके साथ बड़ा हादसा टला गया था। दरअसल जब सेना के पायलट हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहे थे तो वो करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे ये फोर्स्ड लैंडिंग करनी पड़ी।