जमीन के बदले नौकरी मामले ( Land For Job Scam ) में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों पर 50 हजार रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया है।
बता दें कि इस मामले में आज कोर्ट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोग आज पेश हुए। लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav ) यहां पर व्हीलचेयर के जरिए पहुंचे, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लिया और सभी को समन जारी किया।
इन लोगों को भेजा गया था समन
आज राउज एवेन्यू कोर्ट में (Land For Job Scam) इस मामले मे पेशी के लिए लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav ), उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, उनके करीबी राजकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,विजय कुमार, अजय कुमार, रामाशीष सिंह, अखिलेश्वर सिंह, किरण देवी, रविंद्र राय, सीपीओ सेंट्रल रेलवे तत्कालीन कमलदीप मनराई, सौम्या राघवन जो उस समय जीएम सेंट्रल रेलवे थीं, इन्हें समन भेजा गया है। इन्हीं के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट भी दाखिल की है।