Goa Congress Crisis: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा! कांग्रेस के करीब 6 विधायक हुए बागी, खुद सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा

देश के राज्यों में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले महाराष्ट्र और अब गोवा में सियासी उठापटक शुरू हो गई…

Congress news

देश के राज्यों में राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले महाराष्ट्र और अब गोवा में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। गोवा कांग्रेस के करीब 6 विधायकों ने बगावत कर दी है। खबर है कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। इन विधायकों से पार्टी बातचीत कर मामला सुलझाना चाहता है लेकिन इनका पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं हो पा रहा है।

विधायकों के गायब होने के बाद एक्टिव मोड में कांग्रेस, सोनिया ने संभाला मोर्चा

गोवा में कांग्रेस के विधायकों का बागी हो जाने की खबर के बाद अब पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेता और राज्य सभा सांसद मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है। इसके अलावा पार्टी हाईकमान ने कांग्रेस के 5 विधायकों को किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया है। ताकि बागियों की संख्या बढ़ न सके।

बागियों में नेता प्रतिपक्ष भी शामिल

गोवा कांग्रेस के जिन नेताओं के बागी होने की खबर आ रही है उनमें गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो शामिल हैं। कांग्रेस ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया है। वहीं माइकल लोबो का कहना है कि वे सब कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं रहना चाहते, क्यों कि सदन में उनके खिलाफ सत्ता पक्ष की तरफ से कई मामले उठाए जा रहे हैं, इसलिए वे अब इस पद पर आगे काम नहीं करना चाहते, माइकल लोबो ने बताय़ा कि उन्होंने इस बारे में गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव को भी अवगत कराया था।

वहीं गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश राव का सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों को पैसे देकर खरीदने की कोशिश की, लेकिन हमारे 6 विधायक पार्टी के प्रति संकल्पित रहे, मुझे उन पर गर्व है। लेकिन माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने भाजपा के साथ काम किया, जिसके लिए उनसे उनके पद छीन लिए गए हैं, इस तरह स काम करके भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

कथित बागियों में शामिल और गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने दिनेश राव के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने इतने सालों से कांग्रेस के लिए फ्रंट फुट पर काम किया है, क्या उन्होंने मेरे काम को नहीं देखा। मैंने सिर्फ विधानसभा में मिला अपना पद त्यागने के लिए बात की थी। इस पर वे हमें बागी कैसे कह सकते हैं। वैसे ये आरोप तो मुझ पर 2017 से लगाए जा रहे हैं। मुझे अगर  पार्टी छोड़कर भाजपा में जाना होता तो कब का चला गया होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *