भारत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा से ISRO का SSLV-D1 रॉकेट लॉन्च हुआ है। इसे आज सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर लॉन्च किया गया है। यह देश का सबसे छोटा रॉकेट है। सबसे खास बात है कि इसके साथ ही सरकारी स्कूल के 750 बच्चों के द्वारा निर्मित आजादी SAT की भी लॉन्चिंग हुई है। इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे मौके पर इस रॉकेट की लॉन्चिंग हुई है। यह सैटेलाइट कई नई तकनीकों से लैस है।
क्या है रॉकेट की खूबियां
ये रॉकेट एक तरह से छोटा पैकेट बड़ा धमाका की तरह है। यह SSLV छोटे सेटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने में सक्षम है। इसे PSLV के बड़े मिशन के लिए तैयार किया गया है। जिसमें भारत के औऱ विदेशी सैटेलाइट को प्रक्षेपित किया जा सकेगा। ऐसा होने से बड़े रॉकेट PSLV पर सारे सैटेलाइट को प्रोजेक्ट करने का भार भी कम हो जाएगा।