Assembly Elections Result 2023 : त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड मैं आज विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं, मौजूदा रुझानों में त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है।
मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी
मेघालय में बीजेपी को में से सिर्फ 7 सीटों का रुझान अभी तक मिला है वही एनपीपी 25 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 5 सीटों पर फिलहाल तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है और टीएमसी 7 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर इस समय नजर आ रही है। इधर चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी अब तक कुल 59 सीटों में से 25 पर आगे चल रही है।
नगालैंड में एक बार फिर भाजपा!
नगालैंड की बात करें तो यहां पर इस समय के रुझान के मुताबिक बीजेपी के गठबंधन को 60 में से 42 सीटों पर बढ़त मिली हुई है कांग्रेस का अभी तक यहां पर खाता तक नहीं खुला है।
#MeghalayaElections | As per official EC trends, CM Conrad Sangma's National People's Party leading on 22 of the total 59 seats so far. Counting of votes still underway, trends on 55 seats known.
— ANI (@ANI) March 2, 2023
BJP and Congress leading on 6 seats each pic.twitter.com/5KSsnt0PRq
त्रिपुरा में भी भाजपा गठबंधन को बढ़त
त्रिपुरा में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं यहां पर वह उसका गठबंधन 26 सीटों के साथ आगे चल रहा है लेफ्ट विंग को 20 सीटों पर रुझान मिला है।
16 और 27 फरवरी को हुआ था मतदान
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा में 88, मेघालय में 76 और नागालैंड में 84 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वोट काउंटिंग पर खड़गे का बयान
इधर वोट काउंटिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि आमतौर पर पूर्वोत्तर की पार्टियां केंद्र सरकार के रुझान के साथ चलती हैं लेकिन कई नेता राष्ट्रीय राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे कांग्रेस, धर्मनिरपेक्ष दलों, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में चुनाव परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों का प्रतिबिंब होंगे, उन्हें लगता है कि गठबंधन के साथ कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए।