छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, CM बघेल ने हादसे पर दुख जताया

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक वाहन को भी आईईडी बम से उड़ा…

New Project 2023 04 26T154925.691 | Sach Bedhadak

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक वाहन को भी आईईडी बम से उड़ा दिया है। धमाके में 11 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा जवानों की गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया। हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ। सूत्रों के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

10 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।

7 दिन पहले विधायक के काफिले पर हुआ था हमला…

बता दें कि करीब 7 दिन पहले बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं। उस वाहन पर गोलियां लगी थीं। सभी सुरक्षित हैं। विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *