Corona Update : देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में नए मामलों में आया उछाल

Corona Update : देश में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देशभर में 18,313 नए केस…

Corona

Corona Update : देश में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देशभर में 18,313 नए केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 14,830 केस सामने आए थे। यानि इस हिसाब से सिर्फ एक दिन में मामलों में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। इस दौरान 57 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में 1 लाख 45 हजार 26 केस सक्रिय है। जबकि पॉजिटिवटी रेट 4.31 पर पहुंच गया है।

वर्तमान में जितने केस सामने आ रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से है। यहां बीते मंगलवार को 2 हजार 135 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद तमिलना़डु में 1,846, केरल में 1,488, कर्नाटक में 1,425 तो पश्चिम बंगाल में 1 हजार 232 केस दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो इनमें सबसे ज्यादा 11.66 प्रतिशत केस अकेले महाराष्ट्र से हैं।

वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते मंगलवार को 232 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक यहां जोधपुर में 44, जयपुर में 42 मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार को लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *