जुलाई जलवा बिखरने के लिए तैयार है ये 8 टीवी शो, TRP में करेंगे ‘अनुपमा’ की छुट्‌टी!

टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद एक शो बंद होने और नए लॉन्च होने का सिलसिला चलता ही रहता है। अब आने वाले जुलाई महीने में भी कई नए टीवी शो अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

TV Show 1 | Sach Bedhadak

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में एक के बाद एक शो बंद होने और नए लॉन्च होने का सिलसिला चलता ही रहता है। अब आने वाले जुलाई महीने में भी कई नए टीवी शो अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के ‘बरसातें’ से लेकर रोहित शेट्‌टी का ‘खतरों का खिलाड़ी 13’ तक शामिल हैं। तो आइए जानते हैं जुलाई में एयरऑन होने वाले टीवी शोज के बारे में।

यह खबर भी पढ़ें:-शिल्पा शेट्टी जयपुर में देंगी इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड

बरसातें (Barastein) : 10 जुलाई को लॉन्च होगा यह टीवी शो। कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी होंगी लीड किरदार में।

नीरजा (Neerja) : 10 जुलाई से कलर्स टीवी पर आएगा शो। काम्या पंजाबी इस शो में अहम भूमिका में नजर आएंगी।

खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) : रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों का खिलाड़ी 13’ 15 जुलाई शुरू होगा।

प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति (Shiv Shakti) : अर्जुन बिजलानी टीवी शो ‘प्यार का पहला अध्याय : ‘शिव शक्ति’ में नजर आएंगे। विक्की शर्मा शो में मुख्य भूमिका में होंगे।

क्राइम पैट्रोल (Crime Patrol 48 Hours) : क्राइम पेट्रोल अपनी नई सीरीज के साथ टीवी पर धांसू एंट्री करेगा। यह शो 10 जुलाई को आएगा।

कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15): अभिताभ बच्चन अपने धमाकेदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ 15 सीजन लेकर लौटेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Satyaprem Ki Katha Collection: कार्तिक-कियारा की फिल्म ने पहले ही दिन कमाए इतने करोड़, आदिपुरुष

सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) : सिगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ भी छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

मोहित मलिक का शो भी देगा टीवी पर दस्तक : मोहित मलिक भी जल्द ही टीवी सीरियल के जरिए वापसी करने वाले हैं। वह राजन शाही के अपकमिंग शो में दिखाई देंगे।

हाल ही में शुरू हुआ वंशज (Vanshaj) : माहिर पंढी और अंजली ततरारी स्टारर ‘वंशज’ की शुरुआत हाल ही में सोनी सब पर हुई है। इसकी कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *