अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘जोरम’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। देवाशीष मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई फिल्म अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में प्रशंसा बटोर चुकी है। जोरम के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है।
ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंस गया है, जिससे निकलना उसके लिए आसान नहीं है। हालांकि, वह हर तरीका अपनाकर इससे बाहर निकलने का प्रयास करता नजर आ रहा है। फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें मनोज बाजपेयी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे जैसे स्टार शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-रॉकी भाई को भूल जाइए…क्योंकि आ गया है एनिमल
फिल्म महोत्सव में हुई ‘जोरम’ की स्क्रीनिंग
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ की स्क्रीनिंग कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई है। जहां इसे काफी पसंद किया गया है। इसमें बुसान फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल, सिडनी फिल्म फेस्टिवल और डरबन फिल्म फेस्टविल शामिल हैं। डरबन फिल्म फेस्टिवल में तो मनोज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिया गया था। इसके अलावा 4 से 7 नवंबर तक हुए धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन भी इसी फिल्म के साथ हुआ था।
मनोज बाजपेयी ने घटाया वजन
मीडिया से रूबरू होते हुए मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘जोरम’ में एक आदिवासी प्रवासी श्रमिक दसरू का किरदार निभाया है और इस किरदार के लिए काफी वजन भी कम किया है। यह फिल्म कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के साथ आने वाली थी, लेकिन अब ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगी राखी सावंत, फैंस की बढ़ाएंगी धड़कने, आदिल को लेकर कही ये बात