शिवराज गुर्जर.जयपुर। सनी देओल सिने स्क्रीन्स पर एक बार फिर से गदर मचाने वाले हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 शुक्रवार को रिलीज हो रही है, जिसका जयपुराइट्स में जबरदस्त क्रेज है। वह भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो का। हालत यह है कि पहले दिन जयपुर के ज्यादातर सिनेमा हॉल्स में करीब-करीब सारे शो एडवांस बुकिंग में हाउसफुल हैं। राजमंदिर सहित तीन सिनेमाघरों के तो पहले दिन के सारे शो हाउसफुल हैं। पेटीएम पर लिस्टेड जानकारी के अनुसार राजधानी में 21 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही इस मूवी के पहले दिन 182 शो दिखाए जाएंगे, जिनमें से गुरुवार रात 10 बजे तक 75 शो एडवांस बुकिंग में हाउसफुल हैं या उसके करीब हैं। इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हो रही है, लेकिन इस मूवी के प्रति एडवांस बुकिंग में खास उत्साह नहीं दिखाई दिया। यह मूवी जयपुर में 18 स्क्रीन्स पर 74 शो में दिखाई जाएगी। इनमें से एडवांस बुकिंग में मात्र 2 शो हाउसफुल या उसके करीब हैं। गदर2 के सामने ओएमजी2 एडवांस बुकिंग में जयपुर में बहुत पीछे है। हालत यह है कि शहर में ओएमजी 2 पहले दिन जितने शो में चलेगी, उतने तो गदर 2 के हाउसफुल हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है’…सनी देओल ये डायलॉग हैं देश भक्ति से लबरेज, सुनकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे
यहां सारे शो हाउसफुल
राज मंदिर पीवीआर ल्यूक्स मॉल कोहिनूर, सांगानेर
यहां कोई शो हाउसफुल नहीं
आइनॉक्स सिटी प्लाजा
मॉल बनीपार्क , जेम सिनेमा एमआई रोड, गोलेछा सिनेमा न्यू गेट, आइनॉक्स क्रिस्टल पॉम मॉल शिवाजी नगर।
यहां के वल एक शो खाली
फर्स्ट सिनेमा टोंक रोड, आइनॉक्स जेटीएम मॉल मालवीय नगर।
शहर के किस सिनेमा हॉल में कौन-कौन सा शो हाउसफुल!
- -आइनॉक्स सनी ट्रेड सेंटर: 9:00, 7:15, 10:45
- -आइनॉक्स जीटी मालवीय नगर: 8:45, 7:15, 9:15, 10:00
- -सिने पोलिस, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर: 9:00, 12:30, 7:30
- फर्स्ट सिनेमा, टोंक रोड : 6:15, 9:00, 12:15, 3:30, 6:45, 10:15
- आइनॉक्स एलिमेंट मॉल अजमेर रोड: 7:10
- गैलेक्सी मानसरोवर: 9:15, 12:00, 12:30, 3:45, 7:00, 10:30
- ईपी मिराज, जवाहर सर्किल: 9:00, 4:00, 7:30
- आइनॉक्स आम्रपाली, वैशाली नगर: 7:05
- राजमंदिर : 9:00, 12:00, 3:15, 6:30, 9:45
- -पीवीआर मॉल ऑफ जयपुर: 9:00, 10:00, 5:10, 7:45, 8:45, 10:45
- -पीवीआर ल्यूक्स मॉल: 9:30, 4:25, 8:00
- -आइनॉक्स जेटीएम मॉल मालवीय नगर: 8:00, 9:00, 11:30, 12:00, 3:30, 7:00, 9:45, 10:30
- कोहिनूर, सांगानेर: 6:15, 9:15, 12:15, 3:15, 6:15, 9:15
- आइनॉक्स पिंक स्क्वेयर मॉल, राजा पार्क : 9:00,11:05, 12:05, 3:35, 7:05, 10:35
- सिने पोलिस, ट्राइटन मॉल, झोटवाड़ा रोड: 9:00, 11:45, 12:30, 4:00, 6:45, 7:30, 10:15
- सिने स्टार मल्टीप्लेक्स, विद्याधर नगर: 12:00, 6:30, 9:45
- फन स्टार विद्याधर नगर: 6:45, 9:00, 12:15, 6:45
32 से 40 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है सनी की मूवी
जयपुर। जयपुराइट्स एक बार फिर गदर देखने को उत्साहित हैं। साथ ही खिलाड़ी कुमार के फैंस कम नहीं हैं। वे ओएमजी-2 देखने जाने की तैयारी कर रहे हैं। यदि दोनों मूवीज की बात की जाए तो इंडस्ट्री एक्सपर्ट के अनुसार गदर-2 गदर मचाने में पूरी तरह से सफल रहेगी। इसका कारण सनी देओल और मूवी का बेहतरीन प्रमोशन है। सनी इन दिनों पूरे देश में प्रमोशन दमदार तरीके से कर रहे हैं और ये ही कारण है, कि गदर-2 को सबसे ज्यादा करीब 3500 स्क्रीन्स मिली हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-‘Gadar 2’ की एडवांस टिकट यहां से करें बुक, 5,000 रुपए का मिल रहा है कैशबैक, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
पार कर लेगी 100 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रेंड एनालिसिस, विशेषज्ञों की माने तो गदर शनिवार-रविवार को ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। कु छ रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन में सनी देओल की मूवी 150 करोड़ के पार होगी। वहीं ओएमजी के लिए ये सफर बहुत मुश्किल होगा। रफ्तार बहुत कम है।
कलेक्शन पर नजर
मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार गदर-2 का बजट करीब 70 से 80 करोड़ रुपए है और प्रमोशन में 10 करोड़ सेज्यादा लगाए जा रहे हैं। वहीं, 22 साल पहले आई गदर को बनाने में करीब 18 करोड़ रुपए की लागत आई थी। ऐसे में एक्सपर्ट गदर2 की ओपनिंग 32 से 40 करोड़ से ज्यादा की मान रहे हैं और अब देखना है कि पूरा कलेक्शन क्या होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक गदर-2 केलाखों टिकट बिक चुके हैं। वहीं, उसके मुकाबले ओएमजी-2 की गदर-2 की बहुत बड़ी ओपनिंग लगेगी। पहले दिन 32 करोड़ सेज्यादा मूवी का कलेक्शन होगा। वहीं, बात की जाए ओएमजी-2 की तो 8 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन पहले दिन होना मुश्किल लग रहा है। -राज बंसल, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और विशेषज्ञ।