7वीं बार वारंट जारी, मशहूर फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरार घोषित

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) को कोर्ट ने आखिरकार फरार घोषित कर ही दिया।

actress jaya prada | Sach Bedhadak

रामपुर। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) को कोर्ट ने आखिरकार फरार घोषित कर ही दिया। 2019 लोकसभा आम चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रही जया प्रदा पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास चारण…लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक पिछली दर्जनों तारीखों पर जया प्रदा हाजिर नहीं हुईं और बारबार कोर्ट से उनको पेश करने के लिए समन जारी हुए। इसके बाद उनके खिलाफ वारंट और फिर गैर जमानती वारंट भी जारी हुए, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ सात बार गैर जमाती वारंट जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर को बारबार लिखकर जया प्रदा को पेश करने के आदेश दिए, लेकिन वह फिर भी पेश नहीं हुईं।

6 मार्च को अदालत में पेश करने के आदेश

अब कोर्ट ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया और उनके विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च, 2024 को में पेश करने की हिदायत दी है।

यह खबर भी पढ़ें:-‘पूरा मूड खराब कर दिया…’ सेल्फी लेने के लिए पीछे पड़े फैंस को नसीरुद्दीन शाह ने सुनाई खारी खोटी