2023 All Movies Box Office Colletion : कोविड पैनडेमिक के बाद बॉलीवुड को उभरने में काफी वक्त लग गया, अब जाकर गाड़ी वापस पटरी पर लौटी है। साल 2020 और 2021 में कोविड के चलते इंडस्ट्री ने खूब स्ट्रगल किया। जब थिएटर खुले तो साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया। बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बुरी तरह फ्लॉ हो रही थीं। सही मायने में माने तो साल 2022 में हिट और फ्लॉप में मिलाजुला असर देखने को मिला है। लेकिन साल 2023 अब तक बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। इस साल अब तक 119 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ये फिल्में अब तक बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर भारत में ग्रॉस 6279 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी हैं। आइए जानते हैं विस्तार से कौनसी फिल्म ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन।
यह खबर भी पढ़ें:-‘Gadar 2’ की 8वें दिन भी चली आंधी, कमा डाले इतने करोड़, ‘OMG 2’ के 100 करोड़ तक पहुंचने में छूटे पसीने, जानिए कलेक्शन
119 फिल्मों ने कमाए कुल 6279.95 करोड़
साल 2023 में अब तक 119 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इन फिल्मों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 6279.95 करोड़ रुपए की कमाई की है। अगर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई की बात करें तो इन फिल्मों ने 5375.77 करोड़ रुपए जुटाए हैं। अब जो भी फिल्में रिलीज हो रही हैं उन पर ऑडियंस अपना भरपूर प्यार लुटा रही हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब तक 8 दिन में ही यह फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
कौनसी भाषा की फिल्म ने की कितनी कमाई?
हिंदी मूवी-2023 में हिंदी भाषीय 64 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस नेट 2342.83 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
कनाडा मूवी-2023 में 17 कनाडाई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस नेट 96.08 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
मलयालम मूवी-2023 में 30 मलयालम मूवी अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट 189.41 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी हैं।
तमिल मूवी-2023 में 56 फिल्में अब तक बॉक्स ऑफिस पर नेट 984.41 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी हैं।
तेलुगु मूवी-2023 अब तक 63 तेलुगु फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1097.84 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली 10 बॉलीवुड मूवी
1-पठान-543.05 करोड़ रुपए
2-गदर 2-304.13 करोड़ रुपए
3-इ केरला स्टोरी-238.97 करोड़ रुपए
4-तू झूठी मैं मक्कार-141.52 करोड़ रुपए
5-आदिपुरुष-141.08 करोड़ रुपए
6-रॉकी और रानी की प्रेम कहानी-140.02 करोड़ रुपए
7-किसी का भाई किसी की जान-110.03 करोड़ रुपए
8-जरा हटके जरा बचके-110.03 करोड़ रुपए
9-भोला-71.22 करोड़ रुपए
10-शहजादा-30.35 करोड़ रुपए
बता दें कि इस साल जुलाई में अब तक 26 मूवी रिलीज हो चुकी हैं। जो दिन ब दिन अपनी बॉक्स ऑफिस की कमाई में कुछ ना कुछ इजाफा कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-थमने का नाम ले रही ‘Gadar 2’ की सुनामी, 7 दिन में कमा 338.5 करोड़ रुपए, जानें गुरुवार का कलेक्शन
कितनी हिट और कितनी फ्लॉप
ब्लॉकबस्टर-7
सुपरहिट-14
हिट-17
एवरेज से ऊपर-1
एवरेज-3
एवरेज से नीचे-3
फ्लॉप-6
डिजास्टर-210
ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर-7
2023 में ऑल लेग्वेंज टॉप 10 मूवी
1-पठान-543.09 करोड़
2-गदर 2-304.13 करोड़
3-आदिपुरुष-287.97 करोड़
4-जेलर-245.6 करोड़
5-द केलर स्टोरी-241.74 करोड़
6-पोन्नियन सेल्वन-1-181.96 करोड़
7-वरिसु-178.14 करोड़
8-वाल्टेयर वीरय्या-161.06 करोड़
9-तू झूठी मैं मक्कार-147.28 करोड़
10-रॉकी और रानी की प्रेम कहानी-141.06 करोड़
यह खबर भी पढ़ें:-‘Don 3’ में कौन होगी रणवीर सिंह की ‘जंगली बिल्ली’, फरहान अख्तर ने किया इशारा….रोमा बनेंगी ये एक्ट्रेस!
2022 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
1-KGF Chapter 2-859.7 करोड़ रुपए
2-RRR-782.2 करोड़ रुपए
3-Avatar: The Way of Water-391.4 करोड़ रुपए
4-Kantara-309.64 करोड़ रुपए
5-Brahmastra Part One: Shiva-269.4 करोड़ रुपए
6-Ponniyin Selvan – Part 1-266.54 करोड़ रुपए
7-The Kashmir Files-252.25 करोड़ रुपए
8-Vikram-247.32 करोड़ रुपए
9-Drishyam 2-239.67 करोड़ रुपए
10-Bhool Bhulaiyaa 2-184.32 करोड़ रुपए