शिवराज गुर्जर, जयपुर। Advance Booking: रुटीन से एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म जवान का एडवांस बुकिंग के प्रति देशभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। जयपुर में भी है, लेकिन सनी की फिल्म गदर टू के मुकाबले देखा जाए तो यह एक तिहाई भी नहीं है। राजधानी में यह मूवी 22 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। पहले दिन जवान 243 शो में दिखाई जाएगी। मूवी टिकिट बुकिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से खबर लिखे जाने तक 23 शो हाउसफुल या उसके करीब थे। देर रात तक इन आंकड़ों में कुछ परिवतर्न भी हो सकता है।
कहां कितने शो हाउसफुल या करीब
पेटीएम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आइनॉक्स सनी ट्रेड सेंटर में 1 शो (सुबह 11:45 बजे) आइनॉक्स जीटी में 2 शो (रात 9:00 और 10:15 बजे), राजमंदिर में 5 शो (सुबह 9, दोपहर 12 और 3:15 तथा शाम को 6:30 और 9:45 बजे), PVR मॉल, वैशाली नगर 4 (सुबह 8, 8:35, दोपहर 11:00 एवं 11:40 बजे), PVR लक्स मॉल वैशाली नगर में 3 शो (10:15, शाम 5:35 और 9:15 बजे), आइनॉक्स जेटीएम मॉल 3 (सुबह 8, 10:30 और 11:30 बजे), गोलेछा 1 शो (दोपहर 3:15 बजे), कोहिनूर में 4 शो (सुबह 9:20, दोपहर 3:40, शाम 6:50, रात 10 बजे) और आइनॉक्स, पिंक स्क्वैय 1 शो (सुबह 8 बजे) हाउसफुल या उसके करीब हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-हेरिटेज अंदाज, आलीशान सुविधाएं…10 लाख तक कमरे का किराया, इस होटल में फेरे लेंगे राघव-परिणीति
Advance Booking: सनी से कैसे पीछे शाहरुख
गौरतलब है कि गदर टू के जयपुर में पहले दिन 75 शो हाउसफुल या उसके करीब थे, जबिक जवान के 23 शो हैं। यह संख्या गदर टू के मुकाबले एक तिहाई से भी कम है। गदर टू का क्रेज जवान से भारी इस मायने में भी है कि पहले दिन गदर के मात्र 182 शो थे, जिनमें से लगभग आधे शो हाउसफुल थे। बात करें जवान की तो इसके फर्स्ट डे 243 शो हैं, जो कि गदर2 से 61 ज्यादा हैं फिर भी हाउसफुल या करीब शो की संख्या 24 ही है।
PREDICTION: पहले दिन कर सकती है 70 से 75 करोड़ की कमाई
जवान के प्रति नॉर्थ और साउथ में ओवरऑल जो क्रेज दिखाई दे रहा है उस हिसाब से ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि यह मूवी पहले दिन इंडिया में 70 से 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। मूवी क्रिटिक सुमित कडेल के अनुसार जवान का इंडिया में पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास रहेगा। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के अनुसार पहले दिन की कमाई भारत में 70 करोड़ के आसपास रह सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-रिलीज से पहले ‘जवान’ का जलवा, एडवांस बुकिंग से हिला बॉक्स ऑफिस, आकड़े देख हो जाएंगे हैरान
किस सिनेमा में कितने शो
आइनॉक्स सनी ट्रेड सेंटर-15
आइनॉक्स जीटी-25
सिने पॉलिस वर्ल्ड ट्रेड पार्क-15
आइनॉक्स क्रिस्टल पॉम, शिवाजी नगर-12
फर्स्ट सिनेमा-10
आइनॉक्स एलिमेंट मॉल,अजमेर रोड-10
गैलेक्सी मानसरोवर-10
ईपी, मिराज सिनेमा-12
आइनॉक्स आम्रपाली-10
राजमंदिर सिनेमा-5
पीवीआर मॉल, वैशाली नगर-20
पीवीआर लक्स मॉल वैशालीनगर- 4
पीवीआर 4डीएक्स वैशाली नगर- 3
आइनॉक्स जेटीएम मॉल मालवीय नगर-11
गोलेछा, न्यू गेट-10
कोहिनूर, सांगानेर-6
जेम सिनेमा-4
आइनॉक्स, पिंक स्क्वैयर,राजापार्क-14
आइनॉक्स, सिटी प्लाजा,बनीपार्क-12
सिनेपॉलिस, ट्राइटन मेगा मॉल-15
सिनेस्टार, विद्याधर नगर-10
फनस्टार सिनेमा, विद्याधर नगर-10