Adipurush : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस मूवी में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आयेगे। इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। बिग बजट को देखते हुए इस मूवी को प्रमोशन जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक खबर सामने आई है। जिन सिनेमाघरों में आदिपुरुष रिलीज होगी, वहां एक सीट भगवान बजरंग बली के लिए खाली छोड़ी जायेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-Neena Gupta ने कहा 60वें जन्मदिन के बाद शुभकामनाएं नहीं बल्कि, श्रद्धांजलि देनी चाहिए
प्राचीन मान्यताओं की मानें तो, कहा जाता है कि जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं, इसी वजह से प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की आदिपुरुष रिलीज होगी, वहां एक सीट विशेष रूप से हनुमान जी के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी। क्योंकि भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान है, इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की, हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदिपुरुष, को देखना चाहिए।’
ट्रेड एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने भी आदिपुरुष को लेकर बड़ा ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘आदिपुरुष के लिए PVR टिकट, सामान्य सीट के लिए 250 रुपये और हनुमान सीट के बराबर में बैठने के लिए 500 रुपये के बराबर है।’
ड्रामा फिल्म है प्रभास की आदिपुरुष
आदिपुरुष, एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन ओम राउत कर रहे है। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में में ये फिल्म डब की जायेगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म में जाने-माने सुपरस्टार ‘प्रभास’ लीड रोल में नजर आयेंगे।