Kota Suicide : जयपुर। कोटा में काम्पटीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला थम नहीं रहा है। गुरुवार को कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। बच्चा पढ़ाई के चलते तनाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर में नाले के पास मिला युवक का शव, पास पड़े मिले नशे के इंजेक्शन-शीशी
दादाबाड़ी थाने के सीआई नरेश मीणा ने बताया कि छात्र मूल रूप से देवघर के पास झारखंड का रहने वाला है। छात्र का नाम ऋषित अग्रवाल है वह दादाबाड़ी इलाके के एक हॉस्टल में रहता था। ऋषित कोटा में रहकर 12th के साथ नीट की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार दोपहर तक वह रूम से बाहर नहीं निकला तो हॉस्टल स्टाफ ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई। लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया।
परिजनों को दी सूचना
पुलिस सूचना मिलने पर हॉस्टल पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। अंदर छात्र फंदे से लटका हुआ था। उसने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। पुलिस ने छात्र के घरवालों को सूचित कर दिया है। परिजनों के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की, सामूहिक आत्महत्या से पहले बनाई दो रील्स, फिर…