टॉरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Limited) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज 6.69 फीसदी की तेजी के साथ 1150 रुपए पर बंद हुआ है। इस तूफानी तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। बता दें कि टॉरेंट पावर ने शुक्रवार को कहा है कि उसे ग्रिड से जुड़ी 24 घंटे उपलब्धता वाली रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आरईएमसीएल) से आवंटन पत्र (एलओए) मिला है। कंपनी ने कहा है कि परियोजना बिजली खरीद समझौते (PPA) का हस्ताक्षर होने के 2 साल के भीतर चालू हो जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
जानिए क्या है प्रोजेक्ट की डिटेल
बता दें कि करीब 325 मेगावाट रिन्यूएबल कैपिसिटी इंस्टॉल करने की परियोजना लागत लगभग 2700 करोड़ रुपए है। इसके तहत 100 मेगावॉट क्षमता रिन्यूएबल एनर्जी 24 घंटे की आपूर्ति के लिए है। कंपनी ने कहा है कि 325 मेगावाट क्षमता की रिन्यूएबल कैपिसिटी में विंड, सोलर और बैटरी स्टोरेज शामिल है। यह परियोजना 25 साल की अवधि के लिए 4.25 रुपए प्रति किलोवाट (यूनिट) की दर पर हासिल किया गया है।
शेयरों में तूफानी तेजी
इस खबर के बाद आई शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन टॉरेंट पावर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े है। शुक्रवार को यह शेयर 3.43 चढ़ा और शनिवार के दिन पहले और दूसरे सेशन में 6.69% की तेजी के साथ 1150 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें कि पिछले एक साल में यह शेयर 120% से भी ज्यादा चढ़ चुका है। शेयर ने दिसंबर 2023 में 1235.10 रुपए के 52 वीक हाइ्र को टच किया था।