टाइटन लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। गुरुवार को यह शेयर 2694.25 के हाई पर पहुंच गया था और 2654.05 रुपए पर बंद हुआ है। साल 2023 की मार्च तिमाही में कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है। शेयर मार्केट के एनालिस्ट्स के मुताबिक, टाइटन के स्टॉक की कीमत के आकड़े सकारात्मक दिख रही है और Q4 के अच्छे नतीजों के बाद यह रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलिया शेयर निकट अवधि में 2800 से 3000 का प्रति शेयर हिट करने की उम्मीद है। ब्रोकरेज शेयरखान ने टाइटन के शेयर को लेकर सकारात्मक संकेत दिए है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि टाइटन को शेयर भविष्य में 3000 रुपए के पार पहुंच जायेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज ने भी इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है, उन्होंने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि टाइटन लंबी अवधि के प्रगति को भुनाने के लिए नेटवर्क विस्तार पर जोर दिया है। वहीं ब्रोकरेज शेयरखान ने भी टाइटन के शेयर को बढ़ने की उम्मीद जताई है। आईवियर और स्मार्टवॉच वॉल्यूम में भी मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ 734 करोड़ का लाभ
बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को मार्च तिमाही 2023 में 734 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ हुआ है। यह लाभ 2022-23 की समान अवधि में 491 करोड रुपए से 50 फीसदी ज्यादा है। वहीं शानदार मुनाफ चलते कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी के शेयर 4 मई 2023 को 2651 रुपए पर बंद हुआ है।
3 से बढ़कर 2666 रुपए पर पहुंचा टाइटन का शेयर
बता दें कि 20 जून 2003 को टाइटन का शेयर 3 रुपए प्रति शेयर था, जो 4 मई 2023 को बढ़कर 2,666.20 रुपए पर पहुंच गये है। इस अवधि के दौरान इस कंपनी के शेयर ने 62,340.28% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 20 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।