CNG Cars under 8 Lakh: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों का चलन खूब दिन प्रतिदिन खूब बढ़ रहा है। दरअसल, पेट्रोल-डीजल की बजाय CNG कारें ज्यादा माइलेज देती हैं। अगर आप CNG कार खरीदने का मूड बना रहे हैं तो इस महीने सीएनजी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। दरअसल, Tata Motors, Hyundai और Maruti Suzuki जैसी कंपनियां दिसंबर में अपने सीएनजी मॉडल्स को सस्ते में बेच रही हैं। आइए जानते हैं कौनसे मॉडल पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।
Tata Tiago CNG की कीमत
टाटा टियागो की कार खरीदने पर 30 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है, इस हैचबैक की कीमत 5,59,900 रुपए (एक्स-शोरूम) से 7,14,900 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।
यह खबर भी पढ़ें:-OnePlus 12 भारत में 26 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Tigor CNG की कीमत
टाटा मोटर्स के सीएनजी वेरिएंट पर 35 हजार तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के सीएनजी मॉडल की कीमत 7,79,900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Hyundai Aura की कीमत
हुंडई की कार खरीदने पर दिसंबर में 20 रुपए का तक का कैश डिस्काउंट, 10 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार के सीएनजी मॉडल की कीमत 8,22,800 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से 8,99,800 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।
Maruti Suzuki Celerio की कीमत
मारुति सुजुकी की इस हैचबैक पर 50 हजार रुपए तक बचाया जा सकता है। जिसमें 30 हजार तक का कैश डिस्काउंट और 20 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इस कार के CNG वेरिएंट की कीमत 6,37,500 रुपए (एक्स-शोरूम) है।
यह खबर भी पढ़ें:-Google Maps: अब आएगा मजा….गूगल कराएगा फ्यूल की बचत, बचेगा पैसा, जानिए कैसे!
Hyundai Grand i10 Nios की कीमत
Hyundai की इस पॉपुलर हैचबैक पर दिसंबर में 35 रुपए तक बचाया जा सकता है। जिसमें 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके CNG वेरिएंट की कीमत 7,68,300 रुपए (एक्स-शोरूम) से 8,22,950 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफस अलग-अलग राज्यों के हिसा से अलग-अलग हो सकते हैं।