टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd) के शेयरों में इस साल YTD पर कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली है, लेकिन इसके शेयरों को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज शेयर खान का मानना है कि वोल्टास के शेयर 1000 रुपए के पार जा सकते है। वहीं घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि वोल्टास के शेयर 1000 रुपए तक जा सकते हैं। वहीं प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर के लिए 920 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं 3 मार्च को यह शेयर 933.50 रुपए के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 वीक का उच्चतम स्तर है।
यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद
वोल्टास लिमिटेड के सितंबर तिमाही के नतीजे
वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd) ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही से तुलना करें तो 595.01 प्रतिशत ज्यादा है। यह सितंबर 2022 की तिमाही में 7.41 करोड़ रुपए है। सितंबर 2022 में यह 165.22 करोड़ रुपए था, जो सितंबर 2023 की तिमाही में बिक्री 29.65 फीसदी बढ़कर 2292.75 करोड़ रुपए हो गई है। सितंबर 2022 में यह 1768 करोड़ रुपए थी।
ब्रोकरेज की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि वोल्टास के सितंबर तिमाही का प्रदर्शन का प्रदर्शन हमारे अनुमान से बहुत कम था। कंपनी के प्रबंधन का मानना है कि आगामी त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं इंटरनेशनल परियोजनाओं के लिए प्रावधान अगली कुछ तिमाहियों तक जारी रह सकते हैं। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 6 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले पांच साल में यह शेयर 506 रुपए से बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 61.20 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।