720 रुपये के पार जाएगा वाटर ट्रीटमेंट से जड़ी कंपनी का शेयर, 1 लाख के बनाए 6.2 लाख

VA Tech Wabag के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2023 को इस…

वीए टेक वबाग | Sach Bedhadak

VA Tech Wabag के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2023 को इस स्टॉक का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 75.40 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 450 रुपए के लेवल पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 1 जून 2023 को यह शेयर 0.17% की तेजी के साथ 459.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 472 रुपए है और इसका सबसे लो लेवल 216 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2856 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत

image 5 | Sach Bedhadak

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दी खरीदने की सलाह

शेयरखान ने वीए टेक वबाग के शेयरों को खरीदने पर ‘Buy’ रेटिंग दी है। शेयर के 650 रुपये तक जाने की उम्मीद है। Sunidhi Securities ने भी इस शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ शेयर के लिए खरीद की सलाह दी है। शेयरखान के अनुसार कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों में गिरावट के कारण परिचालन फायदा 51.7% बढ़कर 108 करोड़ रुपये हो गया।

image 6 | Sach Bedhadak

जानिए कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

फाइनेंशियली ईयर 2022-23 (Q4FY23) की चौथी तिमाही में कंपनी को 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 46.30 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। वहीं ब्रिकी 3.92 फीसदी बढ़कर 926.86 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि मार्च तिमाही तक दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा
झुनझुनवाला के पास वीए टेक वबाग में 8.04% या 50 लाख शेयर थे।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

वीए टेक वाबैग लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है । कंपनी नगरपालिका और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं के लिए अलवणीकरण और जल उपचार पर केंद्रित है। कंपनी ने 6000 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है और 30 से अधिक देशों में मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *