टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 19 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 994.95 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह अब तक का सबसे ऊपरी लेवल है। पिछले पांच दिनों में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 21.73% फीसदी से अधिक का उछाल आया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों को 52 वीक का सबसे लो लेवल 163 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-4000 रुपए में घर लाए ये धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और खास हैं फीचर्स
सालभर में दिया 470% का रिटर्न
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयर पिछले एक साल में 470 फीसदी से अधिक चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2022 को 168.45 रुपए पर थे। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 17 नवंबर 2023 को 994.95 रुपए पर पहुंच गए थे। हालांकि क्लोज 969 रुपए पर हुए थे। पिछले एक साल में यह शेयर 470 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। बता दें कि कंपनी का शेयर 2 जनवरी 2023 को 227.05 रुपए पर थे, जो कि अब 994.95 रुपए पहुंच गए हैं।
3 साल में बदली निवेशकों की किस्मत
बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 3 साल में 2100 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2020 को 44.30 रुपए पर थे। टीटागढ़ के शेयरों में पिछले 6 महीने में 193 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 193 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 मई 2023 को 330.65 रुपए पर थे, जो कि अब 969 रुपए पर जा पहुंचे हैं। अगर कोई निवेशक 3 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में वो 21.88 लाख रुपए का मालिक होता।