Multibagger Stocks : रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर मंगलवार को 14 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 345 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऑर्डर की वजह से आई है। कंपनी को यह ऑर्डर दक्षिण पूर्वी रेलवे से मिला है। रेल कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 345.70 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 110.50 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 32 रुपए से चढ़कर 190 रुपए के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 5 महीने में बनाया मालामाल
कंपनी को मिला 148 करोड़ रुपए का ऑर्डर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसे दक्षिण पूर्वी रेलवे से तीन हजार एमटी लोडिंग बनाने का ऑर्डर मिला है। रेलवे की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को मिला यह ऑर्डर 148.26 करोड़ रुपए का है। कंपनी को यह ऑर्डर 18 महीने में पूरा करना है। रेल विकास निगम को पिछले दिनों दक्षिण रेलवे से 239.09 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत इस काम को एक साल में पूरा करना है। रेल विकास निगम को मार्च 2024 तिमाही में 478.40 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 359.25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
एक साल में आया 200% का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में 200 फीसदी के करीब उछाल आया है। रेल कंपनी के शेयर 22 मई 2023 को 115.90 रुपए पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 21 मई 2024 को 345.70 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम के शेयर 21 मई 2024 को 345.70 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 110 फीसदी के करीब तेजी देखने को मिली है।
लॉन्ग टर्म में बनाया मालामाल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों ने 1870% का उछाल आया है। बता दें कि रेल कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 17.15 रुपए पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 21 मई 2024 को 345.70 रुपए पर पहुंच गए हैं।