प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Prestige Estates Projects Ltd) ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी के फाइनेंशियली ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 6 गुना होकर 850.9 करोड़ रुपए रहा है। रियल एस्टेज कंपनी फाइनेंशियली ईयर की दूसरी तिमाही 140.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 6% तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5% की जबरदस्त तेजी के साथ 830.60 रुपए पर बंद हुए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद
जानिए पूरी डिटेल
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि जुलाई-सितंबर में उसकी कुल इनकम बढ़कर 3256 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1474.17 करोड़ रुपए रही थी, चालू फाइनेंशियली ईयर 2023-24 की अप्रैल-सितंबर की छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट वार्षिक आधार पर बढ़कर 1117.8 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल समान अवधि में 345.6 करोड़ रुपए था।
इस फाइनेंशियली ईयर के पहले 6 महीनों में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 5222.3 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले फाइनेंशियली ईयर की समान अवधि में 3486.5 करोड़ रुपए थी। प्रेस्टीज एस्टेट्स देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है।
1 लाख के बनाए 3.33 लाख रुपए
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। बता दें कि 30 अक्टूबर 2030 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 250 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 830 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 520% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 3.33 लाख रुपए का मालिक होता।