सिविल कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़ी कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड (ITD Cementation India Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 126% की की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 13% की तेजी के साथ 305 रुपए पर पहुंच गए हैं। आईटीडी सीमेंटशन के शेयरों ने शुक्रवार को 52 वीक का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी 1001 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर्स मिलने के कारण आई है। आईटीडी सीमेंटेशन के शेयरों में पिछले एक महीने में 54% का उछाल देखने को मिला है।
यह खबर भी पढ़ें:-9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी ये कंपनी, सालभर में किया पैसा दौगुना, अब ‘पीएम-ई-बस प्रोग्राम’ के ऑर्डर पर नजर
कंपनी को आंध्र प्रदेश में मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड (ITD Cementation Ltd) ने बाजार में जानकारी देते हुए कहा है कि 500 मेगावॉट हाइडेल पावर, पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए सिविल और हाइड्रो मैकेनिकल वर्क्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में है और इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 1001 करोड़ रुपए की है। कंपनी को इससे पहले 10 अगस्त को ट्रांसरेल लाइटिंग के साथ ज्वाइंट वेंचर में बांग्लादेश में एक कॉन्ट्रैक्ट मिला था। 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में आईटीडी सीमेंटेशन की कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 22080 करोड़ रुपए की रही है।
सालभर दिया 125% से ज्यादा का रिटर्न
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 125% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को 126.45 रुपए पर थे, जो एक दिसंबर 2023 को बढ़कर 300 रुपए के पार पहुंच गए है। वहीं, पिछले 6 महीने में आईटीडी सीमेंटेशन लिमिटेड के शेयरों में 63.31% का रिटर्न दिया है। जो कि 1 दिसंबर 2023 को बढ़कर 305 रुपए पर पहुंच गए हैं। यह आंकड़ा 52 वीक का सबसे हाई है। वहीं 52 वीक का सबसे लो लेवल 93.75 रुपए है।