शेयर मार्केट में कई पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक गुजरात टूलरूम लिमिटेड (JTL) है। यह स्टॉक 9 दिसंबर 2023 को 56.86 रुपए है। गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 56.86 रुपए है। यह स्टॉक 52 वीक का हाई भी है। इस शेयर के 52 वीक का निचला स्तर 8 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 316 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
सालभर में दिया 500% का मल्टीबैगर रिटर्न
गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 9.73 रुपए से चढ़कर 56 रुपए के पार पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने निवेश को 6 गुना बढ़ा दिया है। वहीं एक सप्ताह में यह शेयर 10% का रिटर्न दे चुका है। वहीं एक महीने का रिटर्न 50% से ज्यादा रहा है। 3 महीने में शेयर ने 305% का रिटर्न दिया है। सिर्फ 2 साल की अवधि में इस शेयर ने 3500% का रिटर्न दिया है। इसी तरह तीन साल में यह शेयर 9400% रिटर्न दिया है।
एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
एक बिजनेस बेवसाइट के मुताबिक Sebi रजिस्टर्ड एक्सपर्ट निखिल भट्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर 80 रुपए के पार जा सकते हैं। इसके साथ ही खरीद रेटिंग Buy दी गई है। इस शेयर का स्टॉप लॉस 40 रुपए का है।
कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने नवंबर 2023 में हीरों के लिए 50 मिलियन डॉलर का गेम-चेंजिंग ऑर्डर हासिल किया। इसकी दुबई सहायक कंपनी जीटीएल जेम्स डीएमसीसी के जरिए यह डील हुई। यह डील 416 करोड़ रुपए की है, कंपनी के पास तांबा, सोना, कोबाल्ट, निकल और बहुत कुछ सहित संसाधनों का बड़ा भंडार है।