बाइटकॉप ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में पिछले 1 महीने से लगातार तेजी देखने को मिली है। बुधवार यानी 14 जून को यह शेयर 5 फीसदी के साथ 27.30 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर में लगातार पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लगा हुआ है। इस शेयरों में जबरदस्त तेजी के पीछे एक बड़ा कारण है। दरअसल बाजार रेगुलेटरी सेबी ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक इनसाइडर ट्रेडिंग से संबंधित मानदंडों की धज्जियां उड़ाने के लिए ब्राइटकॉम ग्रुप और उसके प्रमोटरों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
जानिए किन-किन पर कितना लगा जुर्माना
इंडियन सिक्योरिटी और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गीता कंचरला पर 12 लाख रुपए, विजय कुमार कंचरला एचयूएफ, एचयूएफ के कर्ता और एम सुरेश कुमार रेड्डी (चेयरपर्सन और एमडी) पर 6-6 लाख रुपए और एस वी राजलक्षमी रेड्डी और ब्राइटकॉम ग्रुप पर प्रत्येक को पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बाइटकॉम शेयरहोल्डिंग पैटर्न की अनियमित और गलत फाइलिंग की चिंताओं को लेकर सेबी की जांच के दायरे में है।
जानिए शेयर की प्राइस हिस्ट्री
बाइटकॉप ग्रुप लिमिटेड के शेयर आज 27.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है। इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में 21.06% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले महीने में 83.22% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, YTD में इस साल यह शेयर 6.35% तक गिर चुका है। हालांकि पिछले 1 साल में यह शेयर 44.96 फीसदी तक गिर चुका है। बाइटकॉप ग्रुप के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 57.80 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 9.35 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 5248 करोड़ का है।