Tata Group का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना यह शेयर, आज 20% चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Tata Group : साकार हेल्थकेयर लिमिटेड (Sakar Healthcare Ltd) के शेयर आज 297 रुपए से ओपन होकर ऑल टाइम हाई 324.65 रुपए पर पहुंच गया…

sakar Healthcare 01 | Sach Bedhadak

Tata Group : साकार हेल्थकेयर लिमिटेड (Sakar Healthcare Ltd) के शेयर आज 297 रुपए से ओपन होकर ऑल टाइम हाई 324.65 रुपए पर पहुंच गया है। लगभग 3 सालों में साकार हेल्थकेयर के शेयर की कीमत लगभग 50 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 320 रुपए के पार पहुंच गया है। हाल ही में टाटा हेल्थकेयर फंड ने कंपनी में लगभग 10.08 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बाद इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े है। पिछले पांच साल में साकार हेल्थकेयर के शेयर ने 441.08% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

image 6 | Sach Bedhadak

रॉकेट बना साकार हेल्थकेयर का शेयर
इस साल की शुरुआत में साकार हेल्थकेयर का शेयर 234.35 रुपए के भाव पर था, 2 अगस्त तक यह शेयर सिर्फ 254.50 रुपए तक पहुंचा था। लेकिन जैस ही इस शेयर से टाटा कंपनी का नाम जुड़ा, तभी से ही यह शेयर रॉकेट बन गया है। सिर्फ 2 दिन में ही यह शेयर 324.65 रुपए पर पहुंच गया है। इस साल से अबतक इसने 38 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 25.93% और महीनेभर में 30.96% तक बढ़ चुका है। वहीं पिछले 6 महीने में यह 41.88% तक चढ़ चुका है।

बता दें साकार हेल्थकेयर ने तरजीही आधार पर प्रति इक्विटी शेयर 259.75 रुपए के निर्गम मूल्य पर 23 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों के आवंटन के जरिए से लगभग 60 करोड़ रुपए जुटाने के कंपनी के निर्णय पर भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित किया है। अधिमान्य आवंटन के तहत, टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंउ को शेयर आवंटित किए जायेंगे, जो इक्विटी शेयरों के अधिमान्य इश्यू के बाद कंपनी में 10.82% साझेदारी रखते हैं।

image 5 | Sach Bedhadak

कंपनी ने कही ये बड़ी बात
टाटा हेल्थकेयर फंड द्वारा साकार हेल्थकेयर में साझेदारी खरीदने के बारे में जानकारी देते हुए स्मॉल-कैप कंपनी ने कहा, बोर्ड ने कंपनी, टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड अपने ट्रस्टी टाटा ट्रस्टी के जरिए से 3 अगस्त 2023 को एक शेयर सदस्यता समझौते के निष्पादन को मंजूरी दे दी है। प्रमोटर्स के मुताबिक, कंपनी ने अधिमान्य इश्यू के हिस्से के रुपए में 2309910 इक्विटी शेयर जारी करने पर सहमति व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *